लखनऊ-दिनाँक 22 जून 2022
बीजेपी प्रवक्ता ने अखिलेश यादव को दी नसीहत/अपने आंखों पर चश्मा चढ़वाइये…
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
लखनऊ:- बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव के ट्वीट किए हुए गलत तश्वीर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि जो तश्वीर ट्वीट कर सोशल मीडिया पर दिखाने का कुटिल प्रयास कर रहे हैं वह अपने मकसद में सफल नहीं होंगे।
अखिलेश यादव असल मे भूल गए हैं कि वर्ष 2015 में जब उत्तरप्रदेश में सपा की सरकार थी,उस समय इतने बड़े सूबे के मुख्यमंत्री थे। तब 19 जून 2015 को अभिषेक त्रिपाठी ने यह पिक्चर फेसबुक पर पोस्ट की थी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को उनके विकास का आईना दिखाया था।
राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरी फोटो आज दोपहर 1:00 बजे उसी एंगल से खींची गई है जो आपके झूठ का पर्दाफाश कर रही है।
बीजेपी प्रवक्ता ने अखिल यादव को नसीहत दी कि नज़रें अपने संसदीय क्षेत्र आज़मगढ़ पर लगाइये, जहाँ साईकिल जनता के नजरों से ओझल हो रही है।