Thu. Mar 6th, 2025

जिलाधिकारी ने खाद की तस्करी रोकने के लिए/थोक उर्वरक विक्रताओं के साथ बैठक में दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश..

सिद्धार्थनगर 23 जून 2022

जिलाधिकारी ने खाद की तस्करी रोकने के लिए/थोक उर्वरक विक्रताओं के साथ बैठक में दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश..

 

blankblank blank

सिद्धार्थनगर। जनपद के थोक उर्वरक विक्रताओं के साथ जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपद के थोक उर्वरक विक्रताओं तथा जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नेपाल बार्डर के 05 किमी. के परिक्षेत्र में निरीक्षण अवश्य करे, जिससे नेपाल में खाद न जाये।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा यदि कोई खाद की तस्करी करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पी0ओ0एस0 मशीन से खाद वितरण कराने का निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद उपलब्ध है।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सी.पी.सिंह, क्षेत्र अधिकारी इफको अरविन्द प्रताप, एस.डी.ओ. कृषि विवेक दूबे, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

You Missed