Fri. Mar 7th, 2025

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ने वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन पुलिस लाइन्स परिसर में सूक्ष्मता से किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर- दिनांक 23.06.2022

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ने वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन पुलिस लाइन्स परिसर में सूक्ष्मता से किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पुलिस लाइन्स में सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। आज दिनांक 23.06.2022 को अखिल कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन रिज़र्व पुलिस लाइन्स में भ्रमण किया गया,पुलिस लाइन्स में आवासीय परिसर का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया, जी0डी0 कार्यालय/एच0ओ0बी0 कार्यालय/सब्सिडियरी कैण्टीन/वामा सारथी कार्यालय/सी डब्लयू/रेडियो शाखा का सूक्ष्मता से निरीक्षण/साइफर केन्द्र व निषिद्ध स्थान का निरीक्षण किया गया एवं अभिलेखों की जांच की गई, स्टोर का निरीक्षण कर संबंधित को सामग्रियों का वितरण करने हेतु निर्देश दिए गए, कार्यालय परिवहन शाखा के वाहनों/आरक्षी चालकों एवं कार्यालय तथा पुलिस भोजनालय की भी सूक्ष्मता से जांच की गई, पुलिस लाइन्स में स्थापित शौचालय को सही एवं समुचित एवं नियमित साफ़ सफ़ाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

डिस्ट्रिक्ट कण्ट्रोल रूम द्वारा संचालित यू0पी0-112 की आपातकालिक सेवा को भी डॉयल कर चेक किया गया, रेस्पॉन्स बेहतर मिला, एवं सैनिक सम्मलेन में सम्मिलित पुलिसकर्मियों की शिकायतों को सुनकर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए, महोदय द्वारा डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की पहल “कि कोई भी पुलिस कर्मी अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को जिला नियंत्रण कक्ष(DCR) के माध्यम से नोट करा सकता है जिसके निराकरण हेतु तत्काल कार्यवाही की जाती है” की आकंठ प्रशंसा की गई।

तत्पश्चात कार्यालय पुलिस अधीक्षक में स्थित समस्त शाखाओं(अपराध/एएचटीयू0/साइबर/डीसीआरबी/फीडबैक/महिला सहायता/प्रधान लिपिक/कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक/प्रज्ञान शाखा/सीसीटीएनएस0 /आंकिक/जनशिकायत प्रकोष्ठ व अन्य) का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, वार्षिक निरीक्षण में किसी भी प्रकार की कोई कमियां नहीं परिलक्षित हुई हैं।

Related Post

You Missed