लखनऊ-दिनाँक 02 जुलाई 2022
“गोरखपुर अस्पताल त्रासदी” पर डॉ कफील खान की पुस्तक “अस्पताल से जेल तक” अखिलेश यादव के विमोचन करने पर–राकेश त्रिपाठी की तीखी प्रतिक्रिया..
लखनऊ। “गोरखपुर अस्पताल त्रासदी” पर डॉक्टर कफील खान की पुस्तक ‘अस्पताल से जेल तक’ अखिलेश यादव के विमोचन करने पर/राकेश त्रिपाठी ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया। अखिलेश यादव द्वारा डॉक्टर कफील खान की पुस्तक के विमोचन करने पर राकेश त्रिपाठी ने नसीहत देते हुए कहा कि अभी और “जेल के अनुभवों पर लिखी गई कई पुस्तकों के विमोचन का अवसर अखिलेश यादव को मिलेगा।
राकेश त्रिपाठी ने तंज कसते हुए कहा कि उनके कई सिपहसालार या तो जेल की सलाखों के पीछे हैं या जाने वाले हैंं। आजम खान और गायत्री प्रसाद प्रजापति पर भी पुस्तकें लिखवाकर उनका विमोचन भी अखिलेश यादव कर सकते हैं।
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल में “जापानी इंसेफ्लाइटिस” दिमागी बुखार से मरने वाले बच्चों को बचाने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है,और अखिलेश यादव ने केवल इस पर अफवाह और भ्रम फैलाने का काम किया है।