![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
सिद्धार्थनगर–दिनाँक–17जुलाई 2022
डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 73वीं जयंती के उपलक्ष्य में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया–आत्माराम पटेल
सिद्धार्थनगर। अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 73 वीं जयंती के उपलक्ष्य में डॉक्टर सोनेलाल पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया।। जिसमें समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
फाउंडेशन के जनप्रतिनिधि आत्माराम पटेल ने कहा कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गत 2 जुलाई को आयोजित डॉक्टर सोनेलाल पटेल जन्म जयंती समारोह में केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सभी लोगो से अपील की थी कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल के 73 वी जयंती पर कम से कम 73 पौधे हर जिले में लगाया जाए।
मौसम के बदलते (ग्लोबलवार्मिंग) हुए परिवर्तन को देखते हुए आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत पर्यावरण संरक्षण करना जरूरी है। इसी क्रम में आज जनपद सिद्धार्थनगर के रामनिवास चौरसिया इंटर कॉलेज मिठवल बाजार के प्रांगण में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया।
अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल ने कहा कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी फाउंडेशन से जुड़े लोगों की है । सभी ने संकल्प लिया है कि रोपे गए पौधों को वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल स्वतः करेंगे।
इस अवसर पर लोगो ने कहा कि वृक्ष हमेशा हर प्राणी को (प्राणवायु) ऑक्सीजन देते हैं। जिसको देखते हुए आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है। इसका एकमात्र उपाय पौधरोपण करना ही है। जिससे हम ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बच सकते हैं। इस अवसर पर भारी संख्या में फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के जनपद प्रतिनिधि आत्माराम पटेल ने किया तथा समस्त लोग साथ मिलकर पौध रोपण करने का काम किए।
इस अवसर पर पवन कुमार ,डॉ रामधनी,प्रफुल्ल कुमार,झगरू गौतम, परमात्मा मौर्य, सीताराम, सुरेंद्र चौरसिया,अनुराग चौरसिया, संजय चौरसिया,महेश, रोहन चौरसिया, अखिलेश चौधरी,अफजल,कुलदीप, राम रतन चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।