Fri. Jan 31st, 2025

यूपी में बिजली की नई दरें लागू–घरेलू बिजली की दरों में कटौती,7 रुपए यूनिट की दर खत्म हुई

लखनऊ–23 जुलाई 2022

यूपी में बिजली की नई दरें लागू–घरेलू बिजली की दरों में कटौती,7 रुपए यूनिट की दर हुई खत्म..

   blank blank blank blank

लखनऊ से ब्यूरो कॉर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट..

यूपी के शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें

150 यूनिट तक ₹5 50 पैसे प्रति यूनिट

151 से 300 यूनिट तक ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट

301 से 500 यूनिट तक ₹6 प्रति यूनिट

500 से ऊपर यूनिट पर ₹6.50 पैसे प्रति यूनिट

शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹3 के हिसाब से चार्ज होगा

यूपी के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें

100 यूनिट तक ₹3 35 पैसे प्रति यूनिट

101 से 150 यूनिट तक ₹3.35 पैसे प्रति यूनिट

151 से 300 तक ₹5 प्रति यूनिट

300 से ऊपर ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट

ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज होगा।

अप्डेट—UP राज्य विधुत नियामक आयोग ने जारी की बिजली की नई दरें।

नई बिजली दरों में गरीब बिजली उपभोक्ताओं को मिली बडी राहत।
UP में घरेलू बिजली का 7 रुपये का स्लैब हुआ समाप्त।

घरेलू बिजली की अधिकतम बिजली दर 6.50 रुपये होगी।

ग्रेटर नोयडा क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली दर में 10% की हुई कमी।

Related Post