Thu. Feb 6th, 2025

जनपद में वर्षा की कमी के कारण–किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा 31 जुलाई तक करवा लें–जिला कृषि अधिकारी सी.पी सिंह

सिद्धार्थनगर दिनाँक 28 जुलाई 2022

जनपद में वर्षा की कमी के कारण–किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा 31 जुलाई तक करवा लें–जिला कृषि अधिकारी सी.पी सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद में सूखे जैसी स्थिति हो गई है ,इसलिए प्रिय किसान भाईयों आप द्वारा खरीफ फसलो की रोपाई व बुआई का कार्य वर्तमान समय में किया जार हा है। कुछ कृषको द्वारा फसलों की रोपाई व बुआई का कार्य पूर्ण भी कर लिया गया होगा, परन्तु वर्षा की कमी के कारण सूखा के आसार बढ़ रहे है, जिनकी फसल की रोपाई कर दी गयी है उस खेत मे अब खेत में मिट्टी के दरार पड़ने के कारण रोपाई किये पौधे अब सूख रहे है, और जिन्होने अभी तक फसल की रोपाई नहीं की है, वह पानी के अभाव
में रोपाई नही कर पा रहे है, दोनो पस्थितियों में धान की फसल प्रभावित हो रही है। किसी भी प्राकृतिक आपदा
जैसे बाढ़ सूखा, ओलावृष्टि, प्राकृतिक कारणों से आग, चक्रवात व भूस्खलन के कारण यदि फसल प्रभावित होती
है, तो ऐसी दशा में फसलों की क्षतिपूर्ति प्राप्त कराने के उद्देश्य से जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है, जिसके अन्तर्गत जनपद में धान की फसल अधिसूचित है, ऐसे कृषक जो किसान क्रेडिट कार्ड लिये है, यदि वह फसल बीमा कराना चाहते है, तो वह अपने बैंक से सम्पर्क कर बीमा की प्रीमियम जमा करा दें।

ऐसे कृषक जिनके द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड नही लिया गया है, वह अपनी खतौनी, बैंक पासबुक के साथ
प्रार्थना पत्र बनाकर जिसमें बोई गयी फसल का विवरण हो अपने बैंक व निकट के सहज जन सेवा केन्द्र पर
सम्पर्क कर दिनांक 13.07.2022 तक निर्धारित प्रीमियम प्रति हेक्टेयर (1465.36) रूपये के हिसाब से जमा कर अपनी फसल का बीमा करा सकते है, जिससे प्रतिकूल मौसम मे जिसके आधार पर किसी भी दशा में फसल
की क्षतिपूर्ति होने या असफल बुआई होने की दशा में जनपद हेतु नामित यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स
कम्पनी से नियमानुसार फसल बीमा का लाभ दिलाया जा सकें। ऐसे कृषक जिन्होंने पिछले रबी सीजन (2022)
में फसल बीमा न कराने के सम्बन्ध में बैंक में आवेदन दिये है, यदि उनके द्वारा पुनः दिनांक 23.07.2022 तक
अपने फसल का बीमा करने का आवेदन पत्र नही दिया जायेगा, ऐसे कृषक फसल बीमा के लाभ से वंचित हो जायेंगे।

अतः जनपद के समस्त ऋणी एवं गैर ऋणी कृषक भाईयों से अनुरोध है कि अपनी फसल का दिनांक 31 जुलाई 2022 तक बीमा अवश्य करा लें,यदि कोई कृषक फसल का बीमा नही कराना चाहता है, तो इसकी लिखित सूचना दिनांक 23.07.2022 तक अपने बैंक पर उपलब्ध करा दें। फसल बीमा से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिये जनपद हेतु नामित यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के जिला समन्यवक अजय विश्वकर्मा के मोबाइल नम्बर 7234025723 एवं जिला कृषि अधिकारी, सिद्धार्थनगर के मोबाइल नम्बर 8429031683 पर तथा विकास खण्ड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अथवा अपने क्षेत्र के प्राविधिक सहायक वर्ग-3 से सम्पर्क कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी जिला कृषि अधिकारी सी पी सिंह द्वारा दिया गया है।

Related Post