Thu. Feb 6th, 2025

विश्व यकृतशोथ दिवस पर धनपुर मेरठ की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ऋतु सांगवान ने मरीजो को किया जागरूक..

धनपुर/मेरठ दिनाँक 28/07/2022

विश्व यकृतशोथ दिवस पर धनपुर मेरठ की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ऋतु सांगवान ने मरीजो को किया जागरूक..

blank

विश्व यकृतशोथ दिवस पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धनपुर मेरठ की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ऋतु सांगवान ने मरीजो को किया जागरूक..

धनपुर/मेरठ– हेपेटाइटिस यकृत ऊतक की सूजन है हेपेटाइटिस वाले कुछ लोगों में त्वचा का पीलापन और आंखों के सफेद भाग में पीला(पीलिया),भूख कम लगना,उल्टी,थकान,उदर शूल में और दस्त हो जाते हैं,डॉ ऋतु सांगवान ने बताया कि यकृतशोथ(हेपेटाइटिस) सबसे अधिक विषाणु यकृतशोथ ए,बी,सी,डी और ई के कारण होता है,अन्य विषाणु भी जिगर की सूजन का कारण बन सकते हैं,यकृतशोथ(हेपेटाइटिस) ए और ई मुख्य रूप से दूषित भोजन और पानी से फैलता है।

डॉ ऋतु सांगवान ने बताया कि हेपेटाइटिस बी मुख्य रूप से यौन संचारित होता है,लेकिन गर्भावस्था या बच्चे के जन्म के दौरान मां से बच्चे में भी फैल सकता है और संक्रमित रक्त से भी फैल सकता है,डॉ ऋतु सांगवान ने कहा कि हेपेटाइटिस सी आमतौर पर संक्रमित रक्त के माध्यम से फैलता है जैसे कि अंतःशिरा (आइवी)दवा उपयोगकर्ताओं द्वारा सुई साझा करने के दौरान हो सकता है।

डॉ ऋतु सांगवान ने बताया कि हेपेटाइटिस डी केवल पहले से ही हेपेटाइटिस बी से संक्रमित लोगों को संक्रमित कर सकता है। आजकल शरीर पर टैटू गुदवाने का प्रचलन बहुत ही तेजी में फैल रहा है,एक ही निडिल से गुदवाने के कारण भी हेपेटाइटिस बी की समस्या समाज में बढ़ी है। डॉ ऋतु सांगवान ने कहा ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करे,तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह ले

Related Post