सिद्धार्थनगर 30 जुलाई 2022
मुख्यमंत्री योगी द्वारा बर्चुअल माध्यम से 132/33 के0वी0 2×40 एमवीए उपकेन्द्र शोहरतगढ़ का वर्चुवल शिलान्यास किया
सिद्धार्थनगर। बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अवसर पर लोक भवन लखनऊ से बर्चुअल माध्यम से 2723.20 करोड़ की लागत से निर्मित 17 नग 400/220/132/33 के0वी0 पारेषण/वितरण उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद में 132/33 के0वी0 2×40 एमवीए उपकेन्द्र शोहरतगढ़ का वर्चुवल शिलान्यास किया गया। इस उपकेन्द्र के निर्माण से तहसील शोहरतगढ़ व समीपवर्ती क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार होगा तथा क्षेत्र की विद्युत अधिभारिता, लो-वोल्टेज की समस्या दूर होगी।
जिसका लाइव प्रसारण एनआईसी सिद्धार्थनगर में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में देखा गया।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुवल संवाद किया गया।