सिद्धार्थनगर दिनाँक 31.07.2022
अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके 15 पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल कामनाओं के साथ ससम्मान दी गयी विदाई..
सेवानिवृत्त हुए 15 पुलिसकर्मियों को अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सभाकक्ष में उज्ज्वल कामनाओं के साथ दी गयी ससम्मान विदाई..
आज दिनांक-31.07.2022 को जनपद सिद्धार्थनगर से 15 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए । इस अवसर पर “पुलिस लाइन्स सभागार” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया ।
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सभाकक्ष में उज्ज्वल कामनाओं के साथ दी गयी ससम्मान विदाई । इस अवसर पर सर्वप्रथम सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुये सेवाकाल के अनुभवों के बारे में वार्ता की गयी । विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को माला पहनाकर, व उपहार आदि भेंटकर सम्मानित किया गया । उनके द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना गया साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक सम्पर्क करने की बात कही गयी ।
सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को उनके सुखद, आनन्दपूर्ण व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये सम्मानपूर्वक विदाई की गयी । विदाई समारोह के दौरान सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, प्रदीप यादव, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक लाइन्स, पीआरओ0 पुलिस अधीक्षक/रिज़र्व पुलिस लाइन्स में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
*********************************************************
नाम एवं तैनाती स्थल, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी:- उप-निरीक्षक राम सकल, थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण),उप-निरीक्षक हरिनारायण गुप्ता, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण), उप-निरीक्षक सिघारी राम, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण),उप-निरीक्षक सुमन्त सिंह, थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण),उप-निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण),उप-निरीक्षक श्याम सुन्दर, थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण), उप-निरीक्षक रविकान्त मणि त्रिपाठी, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण),उप-निरीक्षक जनार्दन ओझा, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण)उप-निरीक्षक, मोहम्मद हसीन आज़मी, थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण),उप-निरीक्षक अजय शंकर यादव, थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण),उप-निरीक्षक राम आशीष प्रसाद, थाना ढेबरुआ, (यू0पी0-112)जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण), मुख्य आरक्षी जवाहर लाल त्रिपाठी, थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण), मुख्य आरक्षी अजीत कुमार, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर (अधिवर्षता आयु पूर्ण), मुख्य आरक्षी प्रद्युम्न शाही, कार्यालय क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण), मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह, थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।(अधिवर्षता आयु पूर्ण)