Thu. Feb 6th, 2025

जनपद मुख्यालय में सिद्धार्थ पेट वेट क्लिनिक डॉग स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ विजय वर्मा क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

सिद्धार्थनगर दिनाँक 01अगस्त 2022

जनपद मुख्यालय में सिद्धार्थ पेट वेट क्लिनिक डॉग स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ विजय वर्मा क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

सिद्धार्थनगर। आज से जनपद में पहला सिद्धार्थ पेट वेट क्लिनिक जनपद मुख्यालय के हीरो एजेंसी के सामने मधुकरपुर में डॉग स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ विजय वर्मा,पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा खोला गया l सिद्धार्थ पेटवेट क्लीनिक में सभी प्रकार के पशुओं का इलाज किया जाएगा, विशेष रूप से घरेलू पालतू कुत्तों के ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन, पार्लर ग्रूमिंग इत्यादि सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी l सिद्धार्थ पेट वेट क्लीनिक का उद्घाटन पेट डॉग मालिक दीपक मौर्या के द्वारा किया गया,

इस उद्घाटन अवसर पर अपने मालिकों के साथ वहां पहुंचे हुए सभी पेट /डॉग का फ्री में वैक्सीनेशन भी किया गया l जिसमें दीपक मौर्य का लैब्राडोर डॉग, महेश शर्मा का जर्मन शेफर्ड डॉग, राजू चौरसिया का लेब्रा डॉग, आदित्य राज प्रजापति का लेब्राडोर डॉग का वैक्सीनेशन किया गया l

इस अवसर पर डॉ जावेद अहमद,डॉ प्रभाकर विक्रम सिंह, डॉ प्रदीप कुमार,पशुधन प्रसार अधिकारी,डॉ अरुण कुमार प्रजापति, रमेश चंद, फार्मासिस्ट, रवि कुमार, उमेश चंद्र पांडे,एडवोकेट शेषमणि प्रजापति प्रदेश सचिव अपना दल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्या, मधुकरपुर निवासी महेश वर्मा, राजू चौरसिया सहित अन्य लोगों उपस्थिति रहे।

Related Post