Thu. Feb 6th, 2025

कपिलवस्तु विधायक ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया शुभारंभ

सिद्धार्थनगर दिनाँक 03 अगस्त 2022

कपिलवस्तु विधायक ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया शुभारंभ…

blank

सिद्धार्थनगर। आज दिनाँक 3/8/22 को अर्बन पीएचसी नौगढ़ सिद्धार्थनगर पर माननीय विधायक श्याम धनी राही द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। विधायक द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया की नियमित समय पर बच्चों को सभी 12 जानलेवा बीमारी से बचाव,नियमित टीकाकरण और समय-समय पर विटामिन “ए” का घोल पिलाने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और कुपोषण से भी बचाव होता है। सीएमओ डॉ बीके अग्रवाल ने कहां कि विटामिन ए से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वह बीमारियों से बचे रहते हैं।

डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि यदि समय से बच्चे का टीकाकरण नहीं कराया जाता तो बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है, डीआईओ डॉक्टर सौरव चतुर्वेदी द्वारा अवगत कराया गया कि 03 अगस्त से 3 सितंबर तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह का कार्यक्रम नियमित रूप से चलाया जाएगा।

इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आशा और आंगनवाड़ी द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी ।अतः सभी अपने बच्चों को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर डीआईओ डॉक्टर सौरव चतुर्वेदी डॉ प्रशांत मौर्य डॉ नमिता शुक

Related Post

You Missed