Thu. Mar 6th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 76वॉ स्वतंत्रता दिवस/15 अगस्त को मनाये जाने के लिए हुई बैठक –

सिद्धार्थनगर 08 अगस्त 2022

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 76वॉ स्वतंत्रता दिवस/15 अगस्त को मनाये जाने के लिए हुई बैठक –

सिद्धार्थनगर :– “आजादी के अमृत महोत्सव” पर 76वॉ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को परम्परागत एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया जायेगा और इसी तरह समस्त विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं आदि में ध्वजा रोहण अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जायेगा तथा पूर्व की भांति सरकारी भवनों, चौराहो पर सजावट कराई जायेगी।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी एव देश भक्ति से सम्बन्धित नारे लगाये जायेंगे। प्रातः 8ः00 बजे सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों के कार्यालयों पर कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण में गुलाब की पंखुड़ियां बांध कर फहरायेंगे। इस अवसर पर झण्डा अभिवादन और राष्ट्र गायन राष्ट्रीय गीत का गायन किया जायेगा।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र,व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post

You Missed