बाँदा चित्रकूट-उ0प्र0/दिनाँक–14 अगस्त 2022
सदगुरु सेवा संघ के द्वारा धर्म नगरी चित्रकूट में निकालीगई तिरंगा रैली/वीर सपूतों कि झांकियां रही आकर्षक का केंद्र
बाँदा चित्रकूट – सदगुरु सेवा संघ जानकी कुंड ने आज 75 वे आजादी अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा बाइक रैली धर्म नगरी चित्रकूट में निकाली इस बाइक रैली को सदगुरु सेवा संघ के डायरेक्टर एवम् ट्रस्टी डा बीके जैन व ट्रस्टी मनोज पंड्या मुंबई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में वीर सपूतों कि झांकियां आकर्षक का केंद्र रही जो लोगो को आकर्षित कर रहीं थी। डा बीके जैन इस रैली के माध्यम से सभी चित्रकूट वासियों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील । डा जैन ने बताया कि देश के प्रधान मंत्री आजदी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मना रहे है इसी को लेकर चित्रकूट आज श्री सदगुरु सेवा संघ ने बाइक तिरंगा रैली निकाल कर चित्रकूट वासियों को संदेश दे रही है।
पूरे हर्शोल्लास के साथ आजादी अमृत महोत्सव को मनाए और हर घर झंडा लगाए ये आजादी पाने के लिए हमारे पूर्वजों ने अपना बलिदान दिया इस आजादी को हम सभी को बहुत संभाल कर रखना पड़ेगा। मुंबई से आए सदगुरु सेवा संघ के ट्रस्टी मनोज पंड्या ने कहा कि ये आजादी हमारे पूर्वजों ने हमें दिलाई इस आजादी के अमृत महोत्सव को हमें बड़े हर्शोल्लास के साथ मनाना चाहिए।