शोहरतगढ़ दिनाँक 17 अगस्त 2022
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने तिरंगा के सम्मान में नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबिता कसौधन की अध्यक्षता में नगर में मोटरसाइकिल द्वारा तिरंगा यात्रा भ्रमण तथा झांकियाँ निकाली गई। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
आज के इस तिरंगा यात्रा में विशाल जमसमुह विधायक जी के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय से शुरु होकर गोलघर, भारत माता चौक, प्रेमगली , रामजानकी मंदिर होते हुए गड़ाकुल तिराहे से होते हुए नगर पंचायत शोहरतगढ़ कार्यालय पर समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में उमड़ा विशाल जनसमुदाय राष्ट्र प्रेम व तिरंगे की शान में देशभक्ति के नारे लगाये तथा अमर वीर शहीदों को याद किया।
इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के नेतृत्व में सौरभ गुप्ता, प्रतिनिधि चेयरमैन, डा नलिनीकांत मणि त्रिपाठी जी, श्री हेमंत उपाध्याय, सोनू निगम, मनोज तिवारी, रवि अग्रवाल, राधे बाबा, गोलू पासवान , विष्नु देव तिवारी , जयप्रकाश उमर, घनश्याम गुप्ता , गोविंद लाल , डा जनार्दन यादव,परमानन्द मिश्रा, ओमप्रकाश जयसवाल प्रधान , पिन्टू सिंह प्रधान, रमेश मणि त्रिपाठी , रामदास मौर्य , फूल सिंह यादव, हरीश वर्मा , विशाल सिंह , महेश चंद्र वर्मा,शारद सिंह, दानिश, विजय गुप्ता, रत्नेश सोनी,अभिलाष मिश्रा समेत नहर व क्षेत्र के सभी सम्मानित जनों की सहभागिता रही। इस दौरान अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी, युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।