Thu. Feb 6th, 2025

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दिनांक 26.05.2020 को विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत मटियार उर्फ भुतहवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था जिसमे निरीक्षण के समय मिली थी कई तरह की अनियमितता

*सिद्धार्थनगर 08 जून 2020*

*जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दिनांक 26.05.2020 को विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत मटियार उर्फ भुतहवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था जिसमे निरीक्षण के समय मिली थी कई तरह की अनियमितता*

मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यक्रम अधिकारी के रूप में रामबेलास राय कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी को मनरेगा में चल रहे कार्यो का समय समय पर निरीक्षण करने हेतु दायित्व सौपा गया था।
*जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दिनांक 26.05.2020 को विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत मटियार उर्फ भुतहवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया* *निरीक्षण के समय उक्त ग्राम पंचायत में सर्वाधिक श्रमिक लगे होने के बावदूज भी रामबेलास राय द्वारा न ही कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा जिस पोखरे की खुदाई का कार्य दिखाया गया उसमें पानी भरा हुआ था जिस पर कार्य कराया जाना सम्भव नही है इस अनियमितता पूर्ण कार्य कराने के लिए रामबेलास राय पूर्ण रूप से उत्तरदायी है। उक्त स्थिति को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा रामबेलास राय को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिया गया है।*

Related Post