जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में सूखे के संबध में जिला आपदा प्राधिकरण की हुई बैठक..
सिद्धार्थनगर। सूखे के संबध में जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी संजीव रंजन को जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि औसत वर्षा 850 मिमी होना चाहिए लेकिन अब तक 267 मिमी वर्षा हुई है। जिससे 65 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित होगा। बीमित फसलो का सर्वे कराकर उन्हे क्षतिप्रर्ति दिलाया जायेगा तथा सूखा घोषित होने के पश्चात सर्वे कराकर प्रशासन द्वारा भी क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 30 प्रतिशत से ऊपर प्रभावित फसलो का सर्वे कर रिपोर्ट प्रेषित करे इसमें कोई भी किसान छूटने न पाये।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सूखा के समय भूसा की व्यवस्था हेतु टेण्डर हो गया है। पशुओ में बीमारी की रोकथाम के टीकाकरण कराया जा रहा है। पशु चिकित्सालयों पर दवायें उपलब्ध है। सिचाई विभाग के द्वारा बताया गया कि नलकूल चल रहे है। नहरो में पानी आ रहा है। जिलाधिकारी ने खराब नलकूपो को सही कराने का निर्देश दिया। नलकूप आपरेटर का रोस्टर व मोबाइल नम्बर अंकित कराने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के संबधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि दवाये उपलब्ध है। सक्रंामक रोगो से प्रभावित मरीजो का इलाज किया जा रहा है। शुद्ध पेयजल के लिए हैण्डपम्पो को रिबोर/मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त संबधित अधिकारी सूखा से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पी0डी0, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. राहुल गुप्ता, आपदा सलाहकार अनुपम शेखर व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।