महिला सशक्तीकरण के क्रम में महिला बीट पुलिस अधिकारी ने गरीब असहाय वृद्ध महिला का सहयोग कर उसके परिजन से मिलाया
“महिला सशक्तीकरण के क्रम में महिला बीट पुलिस अधिकारी व महिला हेल्प डेस्क अधिकारी द्वारा गरीब असहाय वृद्ध महिला का सहयोग कर परिजन से मिलाया गया”
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व रमेश चन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़, पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में महिला बीट पुलिस अधिकारी, एण्टी रोमियो चेकिंग के दौरान आज दिनांक 28/08 /2022 को सुबह करीब 07:00 बजे तहसील बाउंड्री के पास बारिश में भींग रहीं एक वृद्ध महिला को थाना शोहरतगढ़ पर नियुक्त आरक्षी अशोक पासवान, महिला आरक्षी शिखा सिंह तथा महिला आरक्षी प्रिया शुक्ला द्वारा कर्तव्य एवं मानवता का परिचय देते हुए प्रेमपूर्वक वृद्ध महिला को थाना स्थानीय पर लाया गया, जहाँ पर महिला आरक्षी शिखा सिंह तथा महिला आरक्षी प्रिया शुक्ला द्वारा प्रेमपूर्वक व तनमयता के साथ स्नान कराकर जलपान कराने के पश्चात परिजन को बुलाकर सुपुर्द किया गया, उक्त वृद्ध महिला थाना शोहरतगढ़ अंतर्गत एक गाँव से दिनांक 25/08/2022 से घर से कहीं क्षेत्र में चली गयीं थीं | जिस बात को लेकर आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास तथा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।