*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 08-06-2020*
*मोबाइल टॉवरों से बैट्री चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय बैट्री चोरों का गैंग गिरफ्तार
।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के निर्देशन व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक एवं महेन्द्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत डुमरियागंज थानाक्षेत्र में मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले संगठित गिरोह को आज दिनांक 08.06.2020 को प्रातः 03:40 बजे पकड़ा गया । विगत रात्रि दिनांक 07/08.06.2020 को गश्त के दौरान कृष्णदेव सिंह प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व श्री पंकज कुमार पाण्डेय उ0नि0 प्रभारी एस0ओ0जी जनपद सिद्धार्थनगर को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा हल्लौर कर्नला नहर पुलिया के पास मोबाइल टावरों की बैट्री को चोरों द्वारा पिकप व स्कार्पियों पर एकत्रित करके बाहर भेजने का प्रयास किया जा रहा है । इस सूचना का संज्ञान लेकर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान को घेरकर वहाँ से 07 नफर अभियुक्त 10 अदद बैट्री, 01 अदद पिकप व 01 अदद स्कार्पियो वाहन मय बैट्री खोलने के औजार सहित मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना डुमरियागंज/त्रिलोकपुर/भवानीगंज/इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के इन्डस मोबाइल टावर से चोरी करना बताया गया । उक्त चोरी की घटना के सन्दर्भ में जनपद के भिन्न-भिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत है ।
*गिरफ्तार किये गये चोरों का विवरण-*
01- आसिफ खान पुत्र सलाम खान निवासी ग्राम खम्हरिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- गोलू उर्फ हरिशंकर पाण्डेय पुत्र बलिराम पाण्डेय निवासी ग्राम महतिनिया खुर्द थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- अनूप पासवान पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी टिकरिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- अल्ताफ अली उर्फ खालिद हुसैन पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम सिसवां थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- गोगई पण्डित उर्फ ओमप्रकाश पुत्र जीतनरायन निवासी ग्राम चकमझारी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- मो. वसीम पुत्र सईद अहमद निवासी हल्लौर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- मो. रईस पुत्र सईद अहमद निवासी हल्लौर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामद माल का विवरण-*
1. 10 अदद टावर की बैट्री ।
2. 01 अदद पिकप नं0 UP-51-T-2982
3. 01 अदद स्कार्पियो नं0 MH-04-PZ-0733 नीला रंग ।
4. 02 अदद सोलर पैनल
5. 01 अदद सोलर चार्जर ।
6. 30 हजार रुपये नगद (बैट्री बिक्री के) ।
7. 04 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के ।
8. बैट्री खोलने के औजार।
*आपराधिक इतिहास:-*
01- मु0अ0सं0 112/2020 धारा 461,379,41/411,413,414,419,467,468,471,34 भादवि0 व 25 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत थाना डुमरियागंज ।
02- मु0अ0सं0 71/2020 धारा 461,379 भादवि0 व 25 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत थाना त्रिलोकपुर ।
03- मु0अ0सं0 65/2020 धारा 461,379 भादवि0 व 25 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत थाना इटवा ।
04- मु0अ0सं0 31/2020 धारा 461,379 भादवि0 व 25 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत थाना भवानीगंज ।
*पूछ-ताछ का विवरण*:-
पूछ-ताछ करने पर गैंग का सरगना आसिफ खान पुत्र सलाम खान निवासी ग्राम खम्हरिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर बता रहा है कि हम लोगों का टावर पर लगी बैट्रीयों की चोरी करने का एक गैंग है हम लोग अल्ताफ की स्कार्पियो तथा मो0 वसीम के पिकप से घूम –घूम कर टावर की बैट्रीयों की चोरी करते है तथा यह भी बताया कि मै तथा अनूप पासवान दोनों लोग पूर्व में मुबंई से भी रेलवे की बैट्रीयों की चोरी में जेल जा चुके है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* –
01- कृष्णदेव सिंह , प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- पंकज कुमार पाण्डेय उ0नि0 प्रभारी एस0ओ0जी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- आन्नद कुमार उ0नि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
04- पारस नाथ सिंह उ0नि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- मु0 आरक्षी मिथिलेश यादव थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी, सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- आरक्षी अवनीश कुमार सिंह, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
08- आरक्षी पवन कुमार तिवारी, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
09- आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी अखिलेश यादव, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी आनन्द यादव, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर।
12- आरक्षी विरेन्द्र त्रिपाठी, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर।
13- आरक्षी संजीत पाण्डेय थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
14- आरक्षी यशवंत सिंह थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
*उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा नकद रु 10000. /- प्रदान किया गया*