शोहरतगढ़ विधायक ने अपने कैम्प/आवास कार्यालय पर सुनी जनता की फरियाद..
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज अपने कैम्प/आवास कार्यालय सिद्धार्थनगर में जनता सेवा-जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की शिकायतें सुनकर उन समस्याओं का जल्द समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारीगणों को निर्देशित किया।
आज जनता दरबार में आये हुए मुलाकात करने वालों में अनिल मिश्रा, गजेंद्र, जितेंद्र , मोहम्मद जमीरूल्लाह, संतोष,उदय भान, जगपत, जवाहिर यादव चौकीदार,
प्रधान प्रतिनिधि इन्द्र पाल, मोहम्मद इमरान, धर्मेंद्र चौहान राजू,दिलीप पासवान, सीके , पूर्व प्रधान हरिराम,रामनाथ चौहान, गंगा मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा प्रदीप उपाध्याय, फूल सिंह यादव,महेश चंद्र वर्मा, हरीश वर्मा जी के साथ साथ अपना दल (एस), भाजपा एवं निषाद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।