शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने आवास/कैंप कार्यालय में क्षेत्र की जनता की समस्याओं व विकास कार्यो से संबंधित चर्चा की…
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज अपने सिद्धार्थनगर स्थित आवास/कैंप कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित आगंतुकों एवं क्षेत्र की जनता से मुलाक़ात किया और उपस्थित जनता एवम गणमान्य लोगो के द्वारा दिए गए सुझाव को सुनकर क्षेत्र के विकास के बारे में जानकारी प्राप्त किया । उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान लोगों की कुछ समस्याओं से भी अवगत हुआ जिसका मौके पर निदान किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों के साथ बैठकर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया।
इस दौरान एस पी अग्रवाल , अशोक त्रिपाठी, एमपी गोस्वामी , सिद्धार्थ अग्रवाल , रमेश त्रिपाठी, संजय कसौधन, रवि अग्रवाल , महेश चंद्र वर्मा, विजय कुमार गुप्ता, गंगा मिश्रा ,राधे बाबा, सन्नी उपाध्याय , शोभ नाथ चौधरी, प्रदीप उपाध्याय,राकेश तिवारी , विपिन कुमार सोनी, हरीश वर्मा, गोलू यादव आदि के साथ-साथ अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.