Fri. Jan 31st, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने मु0वि0अ0 को पत्र लिखकर (5) विकास खण्डों में/सतीश सिंह के कार्यकाल के दौरान कराए विकास कार्यों को बिना स्थलीय सत्यापन के भुगतान पर लगाया जाए रोक.

शोहरतगढ़ सि0न0/दिनाँक 31 अगस्त 2022

शोहरतगढ़ विधायक ने मु0वि0अ0 को पत्र लिखकर (5) विकास खण्डों में/सतीश सिंह के कार्यकाल के दौरान कराए विकास कार्यों को बिना स्थलीय सत्यापन के भुगतान पर लगाया जाए रोक.

 

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जनपद सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी को पूर्व में 05 जुलाई 2022 को खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह के द्वारा शोहरतगढ़ कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों के जाँच कराने हेतु पत्र सौंपा था।

शोहरतगढ़ विधायक ने इसी संदर्भ में
जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत बर्डपुर, नौगढ़, बढ़नी, शोहरतगढ़ तथा इटवा सभी पाँचों खंडों के खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह के कार्यकाल में ग्राम पंचायतों में संपादित होने वाले परियोजनाओं के भुगतान हेतु स्थलीय सत्यापन के बाद नियमानुसार 60:40 के अनुपात को सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है।
उन्होंने साथ ही उस ग्राम पंचायत में पूर्व के सभी बिल बाउचर को डिलीट कराने का भी सख्त निर्देश दिया है।

विधायक शोहरतगढ़ ने पत्र के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को पत्र में लिखा है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जीरो टॉलरेंस एवं भ्रष्टाचार मुक्ति नीतियों का अनुपालन को प्राथमिकता से करने तथा किसी भी तरह की गड़बड़ियों को नज़र अंदाज़ न करने की भी बात पत्र के द्वारा निर्देशित किया है।blank blank blank blank blank

विधायक ने जनता-जनार्दन को इस पूरे प्रकरण को समझने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को लिखे गए पत्र का विस्तृत विवरण इस पोस्ट के साथ संलग्न किया गया है।

Related Post