सिद्धार्थनगर– दिनांक 05.09.2022
एस0ओ0जी0/सर्विलांस एवं थाना बांसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फर्जी बैक एकाउंट, फर्जी सिमकार्ड का इस्तेमाल करने वाले क्रिप्टो ट्रेडर गिरफ्तार
“अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक” सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में वेद प्रकाश श्रीवास्तव,प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा दिनांक 04-08-2022 को समय करीब 18:40 को छितौना से दो अभियुक्तों 1- अब्दुलर्रहमान पुत्र महमूद अली निवासी ग्राम गोल्हौरा थाना शिवनगर डिडई 2- बसीउल्लाह पुत्र समीउल्लाह निवासी ग्राम गोल्हौरा थाना शिवनगर डिडई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कोटक बैंक के 06 अदद फर्जी बैंक एकाउंट मय एमपीन व एटीएम पासवर्ड व 11 अदद विभिन्न कम्पनीयों के मोबाईल सीम, 11 अदद एटीएम कार्ड, 05 अदद मोबाईल फोन, 08 अदद चेकबुक, 01 मोटर साईकिल व 04 लाख 50 हजार रूपया नगद बरामद कर थाना बांसी पर मु0अ0सं0-265 /2022, धारा 419/420/467/468/471/474 भा0द0वि0 व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण :- पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा क्रिप्टो कैरेंन्सी (यूएसडीटी) की ट्रेडिंग करते है । अपने एकाउंट से पूर्व मे ट्रेडिंग करने पर ज्यादा संख्या में ट्रांन्जेक्शन व पैसे के कारण बैंक द्वारा पूछ-ताछ की गयी थी, जिससे डरकर हम लोगों ने टेलीग्राम ग्रुप मे जुड़े व्यक्ति से दूसरे के नाम के एकाउंट व सिम कार्ड के खरीदने के लिये सम्पर्क किया उसके द्वारा 7000/-रूपया प्रति फर्जी खाता व सिम कार्ड जो दूसरे के नाम से होते है, उनको आनलाईन पेमेन्ट कर देने पर डीटीडीसी कूरियर के माध्यम से औरंगाबाद से भेज दिया जाता था।जिसकों हम लोग अपने तीन आईफोन मे लगाकर अनवेरिफाईड व्यक्तियों को HUBYPRO- PAXFUL-BINANCE क्रिप्टो एक्सचेंन्ज के माध्यम से 20% अधिक दाम पर सेल करके लाभ कमाते है। चूंकि यह खाते दो से तीन दिनों मे फ्रीज हो जाते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों के पुलिस टीम से कहा कि हम लोग लाभ के पैसों को अपने तथा परिवार के एकाउंट मे ट्रान्सफर कर लेते है । अलग अलग खातों से ट्रांजैक्शन करने से किसी एजेंसी की नज़रों में नहीं आते थे और हम लोगों को टैक्स भी नहीं देना पड़ता था |”
बरामदगी का विवरण –
01- कोटक बैंक के 06 अदद फर्जी बैंक एकाउंट मय एमपीन व एटीएम पासवर्ड,
02- 04 लाख 50 हजार रूपये नगद,
03- 11 अदद विभिन्न बैंकों के एटीएम,
04- 05 अदद मोबाईल फोन,
05- 08 अदद चेकबुक,
06- 01 मोटर साईकिल,
07- 14 अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल सिम ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :–
01- अब्दुलर्रहमान पुत्र महमूद अली,निवासी ग्राम गोल्हौरा, थाना शिवनगर डिडई, जनपद सिद्धार्थनगर |
02- बसीउल्लाह पुत्र समीउल्लाह, निवासी ग्राम गोल्हौरा, थाना शिवनगर डिडई, जनपद सिद्धार्थनगर |
“गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :–”
1- उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।