Thu. Jan 30th, 2025

शिक्षक दिवस एवं डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस पर/शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले(28)शिक्षकों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर –दिनाँक 05 सितम्बर 2022

शिक्षक दिवस एवं डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस पर/शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले(28)शिक्षकों को किया गया सम्मानित

“शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त हुए 19, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 03, राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित06 शिक्षको को किया गया सम्मानित”

“शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम/मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में किया गया”

सिद्धार्थनगर। शिक्षक दिवस एवं डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में किया गया। जिसका लाइव प्रसारण लोहिया कला भवन में विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में समस्त शिक्षकोे को दिखाया गया।

05 सितम्बर शिक्षक दिवस एवं डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायन मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विधायक बांसी, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया।

प्राथमिक विद्यालय, नौगढ़ के के0जी0“बी” की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गयी।
प्राथमिक विद्यालय, जोगिया के के0जी0“बी” की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। अनिरूद्ध मौर्या द्वारा गीत के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रस्तुति दी ।

इस अवसर विधानसभा बांसी विधायक जय प्रताप सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई दिया। विधायक ने कहा कि आज मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षको का सम्मान किया जा रहा है। शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए स्कूल चलो अभियान, निपुण भारत, कायाकल्प के माध्यम से स्कूलो में स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, बिजली, पेयजल की सुविधा प्रदान की गयी है। आयोग द्वारा अच्छे शिक्षको का चयन कर अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा शिक्षा को और सुदृढ़ करने एवं तकनीकी शिक्षा बच्चों को पंहुचाने का कार्य कर रही है। जिससे हमारा जनपद, हमारा प्रदेश, हमारा देश नई ऊॅचाईयों तक पहुंचे। सबसे ज्यादा शिक्षक हमारे प्रदेश से अन्य प्रदेशों में शिक्षण कार्य कर रहेे है। सभी शिक्षकगण समय से विद्यालय पहुॅचे और पूरी ईमानदारी से बच्चो को पढ़ाये।

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने सभी शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोग बच्चो को गुण्वत्तापूर्ण शिक्षा देकर नये भारत के निर्माण में अपना सहयोग दे।

शिक्षक दिवस के अवसर पर 31.03.2022 को सेवानिवृत्त हुए 19 शिक्षको को माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित 03 शिक्षको एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित 06 शिक्षको को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वर्ष 2021 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित सहायक अध्यापक प्रा0वि0पननी वि0ख0 लोटन दयाशंकर पाण्डेय को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 25000 का सांकेतिक चेक देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी प्रभात जायसवाल को भी सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया

blankblank blank

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Post