सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश एस0वी0एस0 रंगाराव की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में हुई बैठक
सिद्धार्थनगर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश एस0वी0एस0 रंगाराव की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश एस0वी0एस0 रंगाराव का जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी की अनुमति से जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा जनपद के विकास कार्यो व अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर माह मई से जुलाई तक उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री समूह द्वारा किये गये निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर प्रत्येक विन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी द्वारा पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुये थानो पर आने वाले शिकायतकर्ताओं से पुलिस द्वारा अच्छा व्यवहार किया जाये और समय से उनकी समस्याओं का निस्तारण करायें एवं एस0एस0बी0 प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि आम जनमानस से शिकायत प्राप्त हो रही है कि आप लोगों द्वारा नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है आम जनमानस के प्रति अपना व्यवहार मृदुल करें।
सदस्य, (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि सभी निराश्रित गोवंश के लिए अस्थाई गोशाला का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर हरा चारा, भूसा, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में जो फाल्ट बिजली सप्लाई में हो रही है उसका शीघ्र ही निस्तारण कराया जाये।
जिला मुख्यालय, ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों पर रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति किया जाये। प्रधानमंत्री निःशुल्क अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न का वितरण किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाया जाये जिससे लाभार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराया जाये।
जिला पंचायत राज अधिकारी को सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं ग्राम सचिवालय जो अपूर्ण हैं उनको पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी द्वारा द्वारा अभ्युदय योजना, छात्रवृत्ति, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नीति आयोग, आई0जी0आर0एस0 आदि विन्दुओं की समीक्षा किया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार अग्रवाल, प्राचार्य, मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर डॉ0 ए0के0 झा, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता, दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया,स्थापित आक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता एवं वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।