एन०आई० एक्ट की धारा 138 के वादों के निस्तारण को सफल बनाए जाने के लिए/जनपद न्यायालय में प्री-ट्रायल बैठक का किया गया आयोजन
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को एन०आई० एक्ट की धारा 138 के वादों के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत दिनांक 26, 27, 28 एवं 29 सितंबर 2022 को सफल बनाए जाने हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के निर्देश के क्रम में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के सभाकक्ष में किया गया।
उक्त प्री-ट्रायल बैठक में अशोक कुमार-नवम विशेष न्यायाधीश (एस०सी०/एस०टी० एक्ट), प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), कामेश शुक्ला अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-प्रथम, बृजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-द्वितीय, चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती ऋद्घा भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री मनीषा गुप्ता, सिविल जज जू०डि० नौगढ, नवनीत कुमार सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती आशुनैना मौर्या सिविल जज जू०डि०/एफ०टी०सी०-प्रथम एवं श्रीमती श्वेता विश्चकर्मा सिविल जज जू०डि०/एफ०टी०सी०-द्वितीय उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में एन०आई० एक्ट की धारा-
138 के लम्बित वादों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया।
यह जानकारी चन्द्रमणि जोशी पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी ।