Thu. Jan 30th, 2025

आर्बीटूेशन वादों के निस्तारण हेतु नवम न्यायाधीश सि0न0 की अध्यक्षता में द्वितीय प्री-टूायल बैठक का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर-दिनाँक 14 सितंबर 2022

आर्बीटूेशन वादों के निस्तारण हेतु नवम न्यायाधीश सि0न0 की अध्यक्षता में द्वितीय प्री-टूायल बैठक का किया गया आयोजन

सिद्धार्थनगर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्रांक 10741/एससीएमएससी सचिवालय इलहाबाद दिनांकित 27.08.2022 एवं तत्सम्बन्धी उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र संख्या 324/एसएलएसए-विविध/2022 दिनांकित 01.09.2022 के अनुपालन में दिनांक 17.09.2022 को अपराहन् 2.00 बजे आर्बीट्रेशन मामलों के सम्बन्ध में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त क्रम में प्रभारी जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर अशोक कुमार-नवम की अध्यक्षता में आज दिनांक 14-09-2022 को आर्बीटूेशन वादों के निस्तारण हेतु द्वितीय प्री-टूायल बैठक का आयोजन जनपद न्यायालय सिद्घार्थनगर के सभाकक्ष में किया गया।

उक्त बैठक में प्रमोद कुमार सिंह-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-3 सिद्धार्थनगर,कामेश शुक्ला अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-1 सिद्धार्थनगर, ब्रजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-2 सिद्धार्थनगर, चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, कुनाल उपजिलाधिकारी न्यायिक तहसील नौगढ,सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक, नीरज कुमार पाण्डेय ब्रांच मैनेजर राम सिटी यूनियन फाइनेेन्स लि०,आनन्द कुमार मिश्रा कलेक्शन मैंनेजर राम ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, आदित्य सिंह लीगल एक्जीक्यूटिव महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेन्स लिमिटेड, अंगद प्रसाद गुप्ता कम्पनी के अधिवक्ता उपस्थित रहे।

प्रभारी जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर अशोक कुमार-नवम द्वारा बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं फाइनेेन्स कम्पनियों के अधिकारीगण व विद्वान अधिवक्तागण से आर्बीटूेशन वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने पर विचार विमर्श किया गया।

 

blank

यह जानकारी चन्द्रमणि जोशी पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी है।

Related Post