जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो, कर-करेत्तर, की हुई समीक्षा बैठक
“राजस्व कार्यो, कर-करेत्तर, की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई”
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को निर्देश दिया कि तहसीलों की मासिक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिाकरी को शासन से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बाट-माप, परिवहन, विद्युत को कैम्प लगाकर वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बाट-माप तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को बाजारो में दुकानो को चेक करने का निर्देश दिया। वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन विभागो का लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आई0जी0आर0एस0 की भी समीक्षा की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, ए0आ0जी0 स्टाम्प राजेश सिंह, ए0आर0टी0ओ0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर, जिला आबकारी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सूर्यलता श्रीवास्तव, उमाकान्त मिश्र, दिलीप कुमार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।