तुलसियापुर चौराहे के लोगो ने समूह दुर्गा पूजा एवं मूर्ति बैठाने को लेकर विधायक से की बात /विधायक ने कहा अनुमति मिलने पर करूंगा सूचित
सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा शोहरतगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत तुलसियापुर चौराहे पर लोगों द्वारा एक समूह दुर्गा पूजा के अवसर पर मूर्ति बैठाने को लेकर प्रशासन से अनुमति दिलाने की बात की। विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन से उक्त विषय हेतु गंभीरता से बात करूँगा और जो भी उचित निर्णय होगा आप सभी को सूचित करूँगा।