जिलाधिकारी ने नलकूप कार्यालय सि0न0 का किया औचक निरीक्षण/नलकूप संचालित न हाने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी…
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा अधिशासी अभियंता, नलकूप कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवकाश पंजिका, उपस्थिति पंजिका,सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक व अन्य अभिलेखों को देखा गया,जिलाधिकारी द्वारा कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा खराब नलकूप एवं पाइप लाइन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, खराब नलकूपों के बनने में देरी का कारण पूछा गया। अधिशासी अभियंता नलकूप द्वारा अवगत कराया गया कि जो नलकूप लो वोल्टेज के कारण बंद थे वहां पर नया ट्रांसफार्मर लगवा कर संचालित कराया जा रहा है और जो नए नलकूप लगाए गयेे हैं उसमें पाइपलाइन डलवाया गया है। जनपद के सभी नलकूप संचालित न हाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि नलकूपों खराब/बंद होने की काफी शिकायते प्राप्त हो रही हैं जो भी नलकूप विद्युत/यांत्रिक दोष के कारण बन्द हैं उन नलकूपों को जल्द से जल्द ठीक कराकर संचालित करायें। नलकूपों पर जे0ई0, ए0ई0 एवं पंप ऑपरेटर का नाम व मोबाइल नंबर अंकित कराया जाए। गांव में नलकूप चालक समिति का गठन किया जाए, जिससे नलकूपों का संचालन होता रहे। आई0जी0आर0एस पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा नलकूप वर्कशॉप को भी देखा गया तथा वर्कशॉप पर कार्यरत कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, नलकूप लक्ष्मण सिंह, सहायक अभियंता, नलकूप नरेंद्र श्रीवास्तव, स्रष्टेश्वर नाथ, प्रशांत व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।