Tue. Jan 7th, 2025

TAC जांच पर बोले विधायक विनय वर्मा/भ्रष्टाचारियों की शोहरतगढ़ विधानसभा में कोई जगह नहीं…

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनांक 08 अक्टूबर 2022

TAC जांच पर बोले विधायक विनय वर्मा/भ्रष्टाचारियों की शोहरतगढ़ विधानसभा में कोई जगह नहीं…

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जनपद सिद्धार्थनगर के जोगिया ब्लॉक के भैंसहवां से जीतपुर तक जाने वाली सड़क जो प्रान्तीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा बनाई गई थी वह मात्र 20 दिन में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।भ्रष्टाचार के बुनियाद पर बनी सड़क की जांच अब (TAC) तकनीकी सहायक समिति शासन के नामित अधिकारी के द्वारा होगी। पीडब्ल्यूडी के संपरीक्षा प्रकोष्ठ के प्राविधिक परीक्षक जयराम ने विधायक विनय वर्मा को पत्र भेजकर उन्हें या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि के माध्यम से सहयोग व साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करने को कहा है।

विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थिति जोगिया ब्लॉक से भैंसहवां चौराहे तक त्वरित विकास योजना के तहत 10.5 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण प्रान्तीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा 8.80 करोड़ की लागत से कराया गया था। उक्त निर्माणाधीन सड़क कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण मात्र 20 दिनों में टूटकर जगह जगह धंसकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस पर विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की थी।

विधायक विनय वर्मा के शिकायत पर मामले को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने TAC जांच का आदेश दिया है। प्राविधिक पर्यवेक्षक ने 13 व 14 अक्टूबर 2022 के मध्य स्थलीय जांच व निरीक्षण करने की तिथि तय की है। प्राविधिक पर्यवेक्षक ने स्वयं या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि के माध्यम से मौके पर मौजूद होकर जांच में सहयोग व साक्ष्य प्रस्तुत करने की अपेक्षा की है।

विधायक विनय वर्मा ने मीडिया को भेजे प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टचार की कोई जगह नहीं है। भ्रष्टाचार करने वालों को विधायक विनय वर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि भ्रष्टचार करने वाले जान ले कि अगर कही से भी भ्रष्टाचार की शिकायत की सूचना मिली तो उस विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था की शिकायत मुख्यमंत्री उ0प्र0 को पत्र देकर उसकी प्रदेश स्तरीय जांच करवाकर शासन स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

blank

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया की प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार शुरुआत से ही जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है।

प्रेस विज्ञप्ति:- शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु प्रेषित….

Related Post