Sat. Jan 4th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वितरण किया खाना एवं पानी का पैकेट

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक 13 अक्टूबर 2022

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वितरण किया खाना एवं पानी का पैकेट

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त इलाके मोहन कोली, मटियार,भूतहवा, तालकुंडा का मजरा गोनहा,भुतहिया, खैरी उर्फ झुग़हवा का अपने सहयोगियों के साथ बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया, तथा बाढ़ से फंसे लोगों के बीच खाना एवं पानी का पैकेट बाँटा। बाढ़ में फँसे लोगों के बीच अन्य राहत सामग्री व उनकी सुरक्षा हेतु विधायक ने कहा कि हम अपनी टीम के साथ लगातार प्रयासरत है कि ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्र के लोगों के लिए मदद किया जा सके ।

blank

विधायक ने अपने स्तर से तथा अपनी टीम व सहयोगियों द्वारा लेखपाल एवं तहसीलदार के साथ मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में पूरी ताकत से हर संभव मदद पहुँचाने की कोशिश में दिन रात मदद करने में  लगा हूँ।

Related Post