Fri. Jan 10th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बाढ़ ग्रस्त गांवों में वितरण किये खाना एवं पानी का पैकेट

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक 15 अक्टूबर 2022

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बाढ़ ग्रस्त गांवों में वितरण किये खाना एवं पानी का पैकेट

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज ग्राम सभा बैजनथा के टोला कटहा,भपसी,भटमला एवं करौंदा में पहुँचकर देवतुल्य जनता-जनार्दन के बीच खाना और पानी का वितरण किशोरी लाल बाबूजी ने (आर एस एस) तथा अपने सहयोगियों एवं अपने सभी समर्पित लोगों के साथ देर शाम तक बाढ़ पीड़ितों का मदद किये।उक्त क्षेत्रों में विधायक ने नाव पर बैठकर,तो कहीं घुटने भर पानी तो कहीं कमर भर पानी में जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच खाना-पानी का वितरण किया।

शोहरतगढ़ विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की सहायता व उनकी सुरक्षा तथा उन्हें राहत सामग्री वितरण करने की दिशा में हमारी यह मुहिम है कि इस समस्या से पीड़ित हर एक परिवार व एक-एक व्यक्ति तक पहुँचकर मदद करना है। इसके लिए हम अपने सभी समर्पित साथियों के साथ हमेशा प्रयासरत हैं।

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के किशोरी लाल बाबूजी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं शोहरतगढ़ के सम्मानित व्यपारी बंधुओं के आशीर्वाद तथा उनके सहयोग से क़रीब 3,000 (तीन हज़ार) लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की गई जिसमें से कुछ पैकेटों का वितरण हमने किया है और बाकी का वितरण भी किया जाना है।

blank

इसी क्रम में हमें स्थानीय प्रशासन द्वारा मात्रा पाँच सौ लंच पैकेट की व्यवस्था बाढ़ प्रभावित लोगो ले की गई थी जो ना काफी था। विधायक ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा के सभी व्यापारी भाई, तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि उन सबके सहयोग से कच्चा और पका भोजन का पैकेट बनाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण हेतु मुहैया कराया गया।

Related Post