शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिगउवा नाला तथा मुहचुरवा घाट के कटान को भरने के लिए निम्न स्तर के मैटेरियल से कराया जा रहा है कार्य–विधायक विनय वर्मा
“पीडब्ल्यूडी सि0न0 के अधिकारी मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ एवं शोहरतगढ़ विधायक के ईमानदार छवि को कर रहे है धूमिल–विनय वर्मा
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भ्रष्टाचार को संरक्षण देने में महारत हासिल, इसीलिए जनपद सिद्धार्थनगर की पहचान बन गई है,
अब तो जनता भी कहती है जहां से हिचकोले और झटके लगने लगना शुरू हो और अचानक उठकर बैठ जाये तो मुश्कराइये की आप भगवान बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में प्रवेश कर चुके हैं…
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कठेला में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जाने के लिए गुजर रहे थे। इसी क्रम में देखा कि बिगउवा नाला तथा मुहचुरवा घाट का बाढ़ से कटान हो जाने के बाद उसकी मरम्मत राबिश और ईंट की जगह निम्न स्तर के सामानों तथा मिट्टी से की जा रही है जिसकी पुष्टि हमने मौके पर उपस्थित जेई के बयान तथा बोरे के पैकेट को खुलवाकर करवाया।
विधायक को बिना किसी सूचना प्राप्ति के बावजूद ख़ुद से निरीक्षण के दौरान यह पाया कि इन कार्यों में ठेकेदार तथा पीडब्लूडी डिपार्टमेंट के सहायक अभियंता तथा जेई लोगों की मिलीभगत है। आश्चर्य की बात है कि इतने बड़े कार्य का कोई लेखा-जोखा हमें नहीं मिल पाया कि यह कार्य कितने का है और इसका बजट क्या है!?? इतने बड़े कटान हो जाने और उसके मरम्मत का कार्य शुरु हो जाने के बाद भी एक जनप्रतिनिधि जो लगातार बाढ़ राहत तथा जनसेवा और जनसुरक्षा में दिन-रात लगा है उसको विभाग द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई। सोचिए अधिकारी कितनी मनमाने तरीके से कार्य करवा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि ऐसी स्थिति में हम मौके स्थल से गुजर रहे थे। अचानक कटान स्थल पर निम्न कार्य देखकर कुछ समय रुककर देखा तो कार्यस्थल पर भ्रष्टाचार पूरी तरह हावी था। विधायक ने क्षेत्र के लोगो के सामने काफी बोरियों को खोलकर देखा गया था उसमें सेमा ईंट के आधे साइज के कुछ टुकड़े के साथ बाकी की मिट्टी भरी गई थी बोरियों में।
विधायक विनय वर्मा ने अधिकारियों व ठेकेदार को साफ़-साफ़ शब्दों में कहा है कि इस कटान को भरने हेतु मानक के आधार पर प्रायोजित मापदंडों का की प्रयोग किया जाए, अन्यथा अगर किसी तरह की कोई भी घटना होती है तो इसका पूरी जिम्मेदारी सहायक अभियंता “पीडब्ल्यूडी”तथा जे.ई“पीडब्ल्यूडी” होंगे।
इस तरह से कटान स्थल पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मात्र अपना जेब भरने व मोटी रकम बनाने के क्रम में ईमानदार छवि के मुख्यमंत्री उ0प्र0 तथा हम जैसे क्षेत्र के विधायकों का नाम ख़राब कर दोनों लोगो की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है,ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों एवं ठेकेदारों को शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हम क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।