शोहरतगढ़ विधायक ने केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा प्रदत्त बाढ़ राहत सामग्री का किया वितरण
शोहरतगढ़ विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पिपरहवा तथा देडरवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदत्त बाढ़ राहत सामग्री जिसमे उनके खाने-पीने की वस्तुओं के सामानों का वितरण तथा दैनिक जीवन में उपयोग आने वाले सामानों का वितरण अपने सभी समर्पित सहयोगियों के साथ किया।
विधायक ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के मदद हेतु उपलब्ध कराये गये राहत सामग्रियाँ विधानसभा शोहरतगढ़ क्षेत्र के सभी बाढ़ पीड़ित गाँवों के देवतुल्य जनता-जनार्दन के लिए अति उपयोगी सिद्ध हो रही है। राज्य तथा केंद्र सरकारों द्वारा किये गए इस पहल का मैं दिल से स्वागत एवं सराहना करता हूँ। केंद्र एवं राज्य सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों के साथ उनके साथ हर कदम पर खड़ी है।
इस राहत सामग्री वितरण के दौरान माताओ-बहनों तथा सभी ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हुआ जिसके लिए हम सभी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।