Sun. Jan 5th, 2025

थाना सदर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण

जनपद सिद्धार्थनगर/ दिनांक- 28.10. 2022

थाना सदर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण

“एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा, युवक की चाकू मारकर हत्या की सनसनीखेज घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण 05 अभियुक्त गिरफ्तार”।

सिद्धार्थनगर। दिनांक 26/27अक्टूबर 2022 की रात्री लगभग 01:00 बजे लक्ष्मी पूजा विर्सजन के दौरान डीजे बजाने को लेकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवक राहुल वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम मुडिला थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के पेट मे धारदार चाकू मारकर घायल कर दिया गया, जिसे पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मजरूब की मृत्यु हो गयी जिसके सम्बंध मे थाना सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0 307/2022 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना-स्थल का तत्काल निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 28-10-2022 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित हत्या की घटना कारित करने वाले 05 अभियुक्तो को बढेया गांव के पास स्थित पुलिया से आज समय सुबह 09.20 बजे गिरफ्तार कर घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया। विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में जुर्म धारा 147,148,149 भादवि0 व 4/25 शस्त्र अधिनियम की बढोतरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

“गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता–

सागर यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी-मो0 रामनगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगऱ। अंकित यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी-मो0 रामनगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगऱ। मोनू यादव पुत्र प्रभुदयाल यादव निवासी-मो0 रामनगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगऱ। सजीवन यादव पुत्र गुरूचरण यादव निवासी-मो0 रामनगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगऱ। राजन यादव पुत्र बालकृष्ण यादव निवासी धुसरी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

पूछ-ताछ का विवरण:–

गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि “विर्सजन के दिन हम लोग शराब पी करके डीजे पर डान्स कर रहे थे कि हम लोगो के डोले के सामने दूसरे कमेटी का डोला आया और डीजे बजाने मे हम लोगो के साथी मोनू यादव से राहुल का हाथापाई हो गया, जिस पर सागर यादव द्वारा उसके पेट मे चाकू मार दिया गया राहुल वहां तुरन्त गिर गया जिसके बाद सागर तुरन्त वहा से भाग गया जब हम लोगो को पता चला की घायल लडका की मृत्यु हो गयी है तो हम लोग भी भाग गये और आज नेपाल राष्ट्र भागने के फिराक मे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

बरामदगी का विवरण-
1- 1570 रू नकद (जामा तलाशी)
2- 05 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन।

बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :-
तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम। उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर। उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर। उ0नि0 शशांक कुमार सिंह चौकी प्रभारी जेल रोड थाना व जनपद सिद्धार्थनगर। उ0नि0 चन्दन थाना व जनपद सिद्धार्थनगर। मु0आ0 रमेश यादव एस0ओ0जी0 टीम। मु0आ0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम। आ0 अवनीश सिंह एस0ओ0जी0 टीम। आ0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम। आ0 कैलाश यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर। आ0 धीरेन्द्र यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर। आ0 उदय प्रताप सिंह थाना व जनपद सिद्धार्थनगर। आ0 देवेश यादव, विवेक मिश्रा,अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल ।

Related Post