Sun. Jan 5th, 2025

विधायक विनय वर्मा निषाद घाट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लोकआस्था पर्व के चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देकर लोगो के लिए छठी मईया से मांगी दुआएं

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक 31 अक्टूबर 2022

विधायक विनय वर्मा निषाद घाट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लोकआस्था पर्व के चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देकर लोगो के लिए छठी मईया से मांगी दुआएं

शोहरतगढ़। छठ पूजा के अवसर पर निषाद घाट पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने शामिल होकर लोक आस्था एवं प्रकृति की उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर कपिया बुकनिहा ग्रान्ट, टोला अहिरवनडीह में सभी छठ व्रतियों तथा सभी श्रद्धालुओं का आशीर्वाद लिया। उदयीमान भगवान भास्कर सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। विधायक ने हाथ जोड़कर प्रार्थना किया,छठी मैया सभी लोगो की मनोकामनाएं पूर्ण करें।भक्तों एवं श्रद्धालुओं के साथ उगते सूर्य की उपासना का पवित्र त्योहार छठ पूजा में शामिल होकर उपस्थित सभी भक्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

छठ व्रत के चौथे दिन हरिराम निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी के नेतृत्व में संतोष कुमार प्रधान एवं कमिटी अध्यक्ष, छोटू निषाद मेला प्रबंधक एवं कमिटी के सभी समर्पित सदस्यों द्वारा विधायक का स्वागत सम्मान किया गया।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने निषाद घाट पर आयोजित छठ पूजा में घाट ना होने के कारण छठ व्रतियों को सुविधा के लिए शासन स्तर या अपने विधायक निधि के माध्यम से अगले साल छठ से पहले छठ घाट बनवाने का वादा किया है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464