Thu. Mar 6th, 2025

मारकंडेय महादेव का 80वां वार्षिक श्रृंगार महोत्सव 06नवम्बर को–पुजारी गौरव गिरी महाराज

blankवाराणसी कैथी/दिनाँक 02 नवम्बर 2022

मारकंडेय महादेव का 80वां वार्षिक श्रृंगार महोत्सव 06नवम्बर को–पुजारी गौरव गिरी महाराज

वाराणसी। कैथी गांव स्थित गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित भूत भावन भगवान श्रीमार्कंडेय महादेव का 80 वॉ वार्षिक श्रृंगार महोत्सव कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी दिनांक 6 नवंबर दिन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज होगे। इस दिन महा आरती सायं 8:00 से 9:00 तक शयन आरती रात्रि 11:00 से 12:00 तक होगा ।

इस आशय की जानकारी देते हुए श्रीमार्कंडेय महादेव मंदिर के पुजारी गौरव गिरी, ने बताया कि बाबा के इस वार्षिक श्रृंगार में पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर,मऊ, चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर समेत कई जनपदों से लोग आकर पुण्य के भागीदार बनते हैं।

पुजारी गौरव गिरी महाराज ने बताया कि दूसरे दिन 07 नवम्बर को गंगा गोमती संगम घाट पर देव दीवाली के दिन सवा लाख दीपों का दीपदान भी किया जायेगा। जिसको लेकर गंगा गोमती के संगम घाटों की साफ सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है।

Related Post

You Missed