शोहरतगढ़ विधायक ने मंत्री ए.के.शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत.
लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज मंत्री ए.के.शर्मा “नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग” से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाक़ात किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में जो विगत दिनों क्षेत्र में बाढ़ से हुई क्षति एवं नुकसान सबसे ज्यादा हमारे विधानसभा में ही हुई है। जिसके कारण आये दिन क्षेत्र की सम्मानित जनता को काफी समस्याएँ एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक ने क्षेत्र में व्याप्त पेजयल, जल संरक्षण, गौशालाओं, सोलर लाइट, नगर पंचायत सड़क, क्षेत्रीय विकास, नगर पंचायत नली-गली एवं अन्य कई महत्वपूर्ण समस्याओं के निवारण हेतु कार्य योजनाओं के लिए लिखित पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि मंत्री ए.के शर्मा के तरफ से जनहित में लाभकारी योजनाओं एवं उपरोक्त सभी कार्यों हेतु सकारात्मक आश्वासन मिला है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता के तरफ से आभार व्यक्त करते हैं।