नोएडा महर्षि आश्रम में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में संत चिन्मयानंद बापू का विधायक विनय वर्मा ने लिया आशीर्वाद
नोएडा सेक्टर 110 में स्थित रामलीला मैदान महर्षि आश्रम में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर आज के दिन को कृतार्थ किया। इस दौरान वहाँ कई अन्य सम्मानित जनों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों श्रद्धालुओं ने इस महायज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस आयोजन की भव्यता को विशाल बना दिया।
इस कार्यक्रम में महर्षि आश्रम के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने विधायक विनय वर्मा को श्रीमद्भागवत गीता का पुस्तक भेंट स्वरूप दिया।
विधायक ने कहा कि हमारे प्राचीन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व सम्मान में आयोजित इस तरह के आयोजन हेतु समस्त आयोजनकर्ताओं व आश्रम के सम्मानित सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
उन्होंने कहा कि परम पूज्य संत चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से मेरे स्वागत अभिनंदन में बोले गये अमृत वचनों के लिए मैं उनके आशीर्वाद से कृतार्थ हो गया। उनके बताए गए बचनों को सच्चे हृदय से ग्रहण करता हूँ तथा उनके प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ।