राहुल कुमार के खाते से फ्राड हुए धनराशि रूपये 36,496 को साइबर सेल सिद्धार्थनगर ने कराया वापस
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में प्रभारी साइबर सेल सुभाष यादव व साइबर टीम द्वारा राहुल कुमार निवासी ग्राम सिकरी बखरिया (फिल्ड ऑफिसर SBI) थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के क्रेडिट कार्ड से फ्राड हुए धनराशि को कार्यवाही करते हुए राहुल कुमार के खाते में रूपये 36496 वापस कराये गए।
शिकायतकर्ता राहुल कुमार ग्राम सिकरी बखरिया थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के क्रेडिट कार्ड से आवेदक के बिना जानकारी के 65000 रुपये अवैद्य रूप से कट गए । शिकायतकर्ता उपरोक्त को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्राड हो गया l उक्त की सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को दिया । उक्त शिकायत पर साइबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 15/11/2022 राहुल कुमार के क्रेडिट कार्ड में धनराशि रूपये 36496/- वापस कराया गया।
साइबर सेल सिद्धार्थनगर की टीम द्वारा 01/01/2022 से अब तक कुल धनराशि 2183892/- रूपये शिकायतकर्ताओं के खातों में कराया जा चुका है वापस । धनराशि बरामद कराने वाली साइबर सेल सिद्धार्थनगर पुलिस टीम में निरीक्षक सुबाष यादव,उप0निरीक्षक हरीचरन,आरक्षी अतुल चौबे,आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी,आरक्षी अजय यादव,आरक्षी आशुतोष जायसवाल आरक्षी राहुल मौर्या,आरक्षी शिवम मौर्या।