Sat. Feb 1st, 2025

 सशस्त्र सीमा बल, जनपदीय पुलिस के समन्वय से बाल अधिकार जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

दिनांक 19.11.2022 जनपद सिद्धार्थनगर

 सशस्त्र सीमा बल, जनपदीय पुलिस के समन्वय से बाल अधिकार जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

विश्व बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत प्लान इंडिया, सशस्त्र सीमा बल, जनपदीय पुलिस के समन्वय से बाल अधिकार जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

बाल संरक्षण को मजबूत करने को लेकर आज दिनांक 19.11.2022 को विश्व बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत प्लान इंडिया, सशस्त्र सीमा बल, जनपदीय पुलिस के समन्वय से बाल अधिकार जागरूकता रैली का आयोजन प्लान इंडिया के सामुदायिक सशक्तिकरण केंद्र बगहवा से खुनुवा बॉर्डर तक बालक/बालिकाओं व सशस्त्र सीमा बल, पुलिस के जवानो द्वारा किया गया ।

इस दौरान बच्चो को बाल अधिकारों के बारे में बताया गया कि उन्हें जीवन जीने, सुरक्षा, शिक्षा, विकास और सहभागिता के अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान की गयी । इसके साथ बच्चो की सुरक्षा के लिए चलायी जा रही हेल्पलाइन 1098, 112, 1090,1930, 181 आदि के बारे में बताया गया । रैली की शुरुआत एसएसबी के उप निरीक्षक मुकेशकर वर्मा के द्वारा की गयी । इस दौरान बच्चों ने भी बाल अधिकार के नारों ‘हम बच्चों ने ठाना है, बाल विवाह/बाल मजदूरी हटाना है । कॉपी किताबें और प्यार, हम बच्चों का है अधिकार आदि नारों से समुदाय को जागरूक किया ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय को बाल अधिकारों व बाल संरक्षण के लिए जागरूक करना था । उक्त कार्यक्रम में एसएसबी 43 बटा0 खुनुवा से प्रभारी मुकेशकर वर्मा, खुनुवा चौकी प्रभारी महेंद्र चौहान, सरदार पटेल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, बगहवा, डोहरिया बुजुर्ग, रमवापुर तिवारी व अठकोनिया के प्लान इंडिया के चेंज एजेंट प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, विजयशंकर, शिवनंदन व सोनिया, पूजा, किरन, प्रीति, संजू सरदार पटेल विद्या मंदिर छात्र, छात्राये शामिल रहे ।

Related Post