यातायात व जनपदीय पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वालों से पुलिस ने 157 वाहनों से 172500₹ क़े शमन शुल्क की कार्यवाही की
“यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत आज 23 वें दिवस पर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में आज दिनांक 23.11.2022 को अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन एवं सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में “यातायात माह नवम्बर 2022” यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों से यातायात पुलिस द्वारा 88 वाहनो से 95000₹ व जनपदीय पुलिस द्वारा 69 वाहनों से 77500₹ कुल 157 वाहनों से 172500₹ क़े शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी।
प्रभारी यातायात द्वारा पी.ए सिस्टम के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने व नशे की हालत में गाडी न चलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या में भारी कमी लायी जा सके।