Wed. Mar 12th, 2025

विधायक विनय वर्मा ने अधीक्षण अभियंता विद्युत आर.एस प्रसाद पर लगाया मीडिया में हाईलाइट होकर राजनीतिकरण करने का आरोप

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर-25 नवम्बर 2022

विधायक विनय वर्मा ने अधीक्षण अभियंता विद्युत आर.एस प्रसाद पर लगाया मीडिया में हाईलाइट होकर राजनीतिकरण करने का आरोप

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि अभी हाल ही में 11 नवंबर को जनपद सिद्धार्थनगर में संपन्न हुए दिशा की बैठक में जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में हुई थी। इस दौरान शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इमिलडीह, नकाही और बैलिहवा के बीच बाढ़ के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी, बिजली की आपूर्ति को पुनः बहाल करने हेतु हमने मुद्दा को उठाया था।

विधायक ने कहा कि दिशा की मीटिंग से पहले भी कई बार अधीक्षण अभियंता (विद्युत) आर.एस प्रसाद को उक्त विषय को संज्ञान में लाने के लिए कई बार फ़ोन कर अवगत कराता रहा हूँ। अंततः मैंने दिशा की हुई बैठक में इस विषय को पुनः उठाया,आश्चर्य तब होता है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों का ऐसा क्या स्वार्थ है कि वो अपने क्षेत्र के विधायक को बिना सूचित किए व उनके प्रयासों की बिना सराहना करते हुए राजनीतिक तरीके से अपनी रोटी सेंकने हेतु अन्य लोगों को हो रहे कार्य की क्रेडिट देकर मीडिया में अपना नाम चमकाना चाहते हैं, ऐसा क्यों किया जा रहा है ??

विधायक ने कहा कि मुझे बस इतना ही कहना है कि अगर इसी तरह से अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर जनता को परेशान करते रहेंगे तो हम जैसे निःस्वार्थ भाव से जनहित में जनसेवा और क्षेत्र विकास करने वाले विधायकों का मनोबल कमज़ोर होगा,जो जनहित में उचित नहीं है।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि पूर्व में भी हमारे विधानसभा क्षेत्र के बिजली विभाग संबंधित समस्याओं में आर.एस प्रसाद द्वारा हमेशा से हमारे क्षेत्र की जनता को परेशान करने की कोशिश की गई है। कभी बिजली की कटौती तो कभी बिजली बिल से संबंधित समस्याएँ जैसे अन्य कई मामलों में इनकी संलिप्तता होती रही है। हम इस विषय पर ऊर्जा मंत्री,उ0प्र0 ए.के शर्मा से भी मिलकर विभाग के अधीक्षण अभियंता (विद्युत) की राजनीतिक तथा कूटनीति जो जनता के हित मे नहीं है उक्त विषय उनके संज्ञान में लाऊँगा।

विधायक ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा की जनता-जनार्दन का हमारे उपर ऐसा ही विश्वास क़ायम रहे,यही हमारी सबसे बड़ी जीत है।क्योकि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है। हम जनता से खिलवाड़ करने वाले ऐसे अधिकारियों के उपर समय-समय पर उचित कार्यवाही और उनका विरोध करते रहेंगे,हम बहुत ही जल्द इस विषय के साथ ऊर्जा मंत्री से मिलकर कर अपनी बात को रखूँगा।

विनय वर्मा विधायक-302- शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र–सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश

Related Post