Thu. Jan 30th, 2025

थाना पथरा बाजार पुलिस ने 01नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

 सिद्धार्थनगर/दिनांक 29-11-2022

थाना पथरा बाजार पुलिस ने 01नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में आज दिनांक 29-11-2022 को राजेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार के नेतृत्व मे मुंoअoसo 91/2022 धारा 363/366/376 भा0द0वि0,3(2)5a/3(2)v एससी/एसटी एक्ट व 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वाछिंत अभियुक्त को ग्राम टेढ़िया पुलिया चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया l

गिरफ्तार अभियुक्त- अजीज उर्फ़ अजीउल्लाह पुत्र हकीउल्लाह उर्फ़ समीर साकिन टेढ़िया थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0 राघबेंन्द्र प्रताप यादव थाना पथरा बाजार। आरक्षी वीरेंद्र प्रताप सिंह थाना पथरा बाजार।आरक्षी शेषमणि थाना पथराबाजार। आरक्षी बृजेश आर्या थाना पथराबाजार।

Related Post