Sat. Feb 1st, 2025

एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को सि0न0 पुलिस ने 06 माह कठोर कारावास व 2,000 रुपये के अर्थदण्ड से कराया दण्डित

blankदिनांक 28-11-2022/जनपद सिद्धार्थनगर

एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को सि0न0 पुलिस ने 06 माह कठोर कारावास व 2,000 रुपये के अर्थदण्ड से कराया दण्डित

सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के संबंध में अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आज दिनांक 28-11-2022 को जनपद सिद्धार्थनगर के थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 255/2021 धारा 8/20B एनडीपीएस एक्ट (वाद संख्या- 60/2022) से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार गौड़ पुत्र जनार्दन गौड़ निवासी रमवापुर थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को प्रभावी पैरवी कर दण्डित कराया।

उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त अजय कुमार गौड़ को न्यायाधीश श्रद्धा भारतीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर द्वारा 06 माह के कठोर कारावास तथा 2,000/ रुपये के अर्थदण्ड से दंण्डित कराया गया। सजा कराये जाने में संजय कुमार दुबे, अभियोजन अधिकारी, व न्यायालय पैरवीकार का मनोज यादव थाना सिद्धार्थनगर का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post