थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 01-12-2022
थाना इटवा पुलिस ने 01 नफर वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व हरीश चंद्र क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01-12-2022 को बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक इटवा के निर्देशन में इटवा पुलिस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना मु0अ0सं0 200/2022 धारा 376DA,323,506 भादवि व 5G/6 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफऱ वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त- तबारक उल्लाह पुत्र स्वर्गीय सनाउल्लाह निवासी झकहिया थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर ।