Fri. Jan 31st, 2025

अनलॉक (1) में डुमरियागंज की संयुक्त टीम ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के उपाय न करने पर 17 दुकाने हुई सीज

*सिद्धार्थनगर दिनांक 09-06-2020*

*अनलॉक (1) में डुमरियागंज की संयुक्त टीम ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के उपाय न करने पर 17 दुकाने हुई सीजblank

blank*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व दीपक मीणा, जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार जनपद में सोशल डिस्टेंसिग पालन हेतु चालए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल-पर्यवेक्षण में महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व एसडीएम डुमरियागंज तथा कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज की संयुक्त टीम ने दुकानदार द्वारा मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के उपाय न करने (जैसे गोला बनाना तथा हाथ धोने के लिए साबुन अथवा सैनिटाइजर की व्यवस्था) न करने पर 17 दुकाने सीज कर दिया गया, जिसमें मोतीगंज की 3 दुकानें, बेवा की 3 दुकानें ,हल्लौर की तीन दुकानें, बैदौलागढ़ की 4 दुकानें तथा डुमरियागंज की 4 दुकाने सील की गई । जिसमें नाई की दुकान दर्जी की दुकान, मिठाई की दुकान कपड़ा और बूट की दुकान सील की गई है । उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने का आदेश भी किया गया । तहसील डुमरियागंज अंतर्गत दुकानदारों को तथा समस्त व्यापारियों को पूर्व में भी मीटिंग कर अवगत कराया जा चुका है कि कोई अगर बिना मास्क पहने दुकानदार दुकान खोलता है या ग्राहक बिना मास्क पहने सामान खरीदता है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है या हाथ धोने की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो दुकान के मालिक के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए दुकान बंद करा दि जाएगी ।*

Related Post