Fri. Jan 10th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने बंद दुकानों को खुलवाया/GST के छापेमारी के चलते बंद थी दुकानें

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक-10 दिसंबर 2022

शोहरतगढ़ विधायक ने बंद दुकानों को खुलवाया/GST के छापेमारी के चलते बंद थी दुकानें…

शोहरतगढ़ विधायक ने व्यापारियों से मुलाकात कर GST से संबंधित विषय पर चर्चाकर उन्हें आश्वस्त किया

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बढ़नी नगर के रेस्ट हाउस में सभी सम्मानित व्यापारियों वन्धुओं के साथ बैठककर मौजूदा हालात में GST से संबंधित विषय पर चर्चा किया तथा उनकी समस्याओं के संबंध में GST कमिश्नर से सभी व्यपारियों के मौजूदगी में उनसे बात कर उनको आश्वस्त किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि हमारे संज्ञान में आने वाली कई और मूलभूत समस्याओं के निवारण करने तथा उनके व्यापार में आने वाली बाधाओं को दूर करने जैसी पहलुओं पर चर्चा हुई,तथा हमारे व्यापारी समाज के लोगों द्वारा दुकानों के नियमतः खोलने पर भी सहमती बनी।

blank blank

आज के इस बैठक में त्रियुगी अग्रहरी,हरभजन सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष व्यापार,कन्हैया मित्तल, श्रवण श्रीवास्तव, प्रदीप कमलापुरी, यश कसौधन, अनिल चंद जायसवाल, राजकुमार अग्रहरी, अनिल अग्रवाल, मनोज गोयल,नवीन कंछल, राजू शाही समेत कई अन्य सम्मानित व्यापारी बंधुओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

Related Post