फर्जी जीएसटी अधिकारी को थाना त्रिलोकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले को थाना त्रिलोकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सिद्धार्थनगर ब्यूरो। अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अभियुक्त हीरालाल यादव उर्फ हीरू पुत्र अशरफी उर्फ झींगुर निवासी आदमतारा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर जो फर्जी तरीके से अपने को GST अधिकारी बताते हुये कस्बा बिस्कोहर में व्यापारियों से जीएसटी के नाम पर धमकाकर रुपये की मांग कर रहा था । जिसे उ0नि0 सर्वेश यादव चौकी प्रभारी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर मय हमराह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 13.12.2022 को मु0अ0सं0 228/2022 धारा 170/384/419/420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त–हीरालाल यादव उर्फ हीरू पुत्र अशरफी उर्फ झींगुर निवासी आदमतारा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 सर्वेश यादव चौकी प्रभारी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर। का0 जयहिन्द राजभर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर।